(हत्या के बाद शव को मोहनलालगंज के पुरनपुर गांव के पास किसान पथ की पटरी के नीचे बीस फिट गहरी खाई में फेंका)
(मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस पति समेत चार के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन को हिरासत में लिया,फरार पति की तलाश तेज)
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।निगोहां क्षेत्र के उतरावां मजरा रमपुरा गांव निवासी रामनरेश ने बताया अपनी बेटी सविता का 2015 में संजय निवासी डराईन मजरा मोहद्दीनपुर थाना पीजीआई के साथ विवाह किया था।कुछ माह पहले बेटी सविता को पति के किसी महिला से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिली तो उसने पति से विरोध जताया था तो पति संजय ने देवर अजय व सास सुंदारा देवी,ससुर के साथ मिलकर बेटी की पिटाई कर दी थी ओर चुप रहने की धमकी भी दी थी।सोमवार की सुबह बेटी सविता को दवा दिलाने के बहाने पति संजय ने घर से ले जाकर पुरनपुरन गांव के पास किसानपथ किनारे ईट से सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद गला दबाकर हत्या करने के बाद बेटी का शव किसान पथ के नीचे बनी पटरी के किनारे स्थित 20फिट गहरी खाई में फेक दिया ओर मौके से आरोपी फरार हो गये।घटना को अजांम देने के बाद बेटी के देवर अजय ने मेरे बेटे अरविंद के पास पांच बजे के करीब फोन कर बेटी की मृत्यु होने की सूचना दी।जिसके बाद परिजनो संग मौके पर पहुंचा तो बेटी सविता का खून से लतपथ शव खाई में पड़ा हुआ था।सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजन आक्रोशित हो गये ओर आरोपियो की गिरफ्तारी होने के बाद ही शव को मौके से उठाये जाने पर अड़ गये।जानकारी पाकर एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत व एसीपी रजनीश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनो को आरोपियो पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर करीब एक घंटे बाद परिजनो का आक्रोश शांत हुआ।जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।फारेसिंक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।मृतका के पिता रामनरेश ने पति,देवर व सास,ससुर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुये पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया मृतका के पिता के द्वारा दी गयी तहरीर पर चार आरोपियो के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियो को हिरासत में लेकर फरार पति की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
