आलमबाग |
आलमबाग पुलिस ने सोमवार शाम अपने घर से बाहर निकली एक 75 वर्षीय वृद्धा भटक कर आलमबाग पहुँच गई | जिसके परिजन काफी परेशान हो इधर उधर तलाश कर रहे थे वहीं वृद्धा को भटका हुआ देख आलमबाग पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर देर रात वृद्धा का घर तलाश कर उसके परिजनों से मिलाया |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि कृष्णा नगर के बरिगवां क्षेत्र में रहने वाली एक 75 वर्षीय वृद्धा अपने घर से निकल रास्ता भटक गई और आलमबाग पहुँच गई इस दौरान पुलिस ने वृद्धा को भटकता देख आलमबाग थाने ले गए और वृद्धा से उसके परिजनों की जानकारी लेने का प्रयास करने लगे लेकिन वृद्धा कुछ भी बता न सकी | लेकिन पुलिस हार नहीं मानी और वृद्धा के परिजनों को तलाशने में जुट गई वहीं घंटो मशक्कत के बाद अंततः वृद्धा के परिजनों को खोज निकाला और कृष्णा नगर के बरिगवां मकान संख्या 559/ 32 उनके निज निवास स्थान पर थाना आलमबाग के पुलिस कर्मियों द्वारा पहुँचाया गया | अपनी भटकी माँ को पुनः पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे और पुलिस की काफी प्रशंसा की |
