खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ
गोसाईंगंज।गोसाईंगंज इलाके में सोमवार दोपहर को पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास खड़ी एक ट्रक से 20 मवेशी बरामद किए ।जिन्हें चारे की ब्यवस्था कर मेडिकल टीम को बुलाकर इलाज करवाया ।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक ट्रक में मवेशी ले जाये जा रहे है जिसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास खड़ी ट्रक की तलाशी के दौरान 20 मवेशी मिले ,जो कई दिनों से ट्रक में बंद होने के कारण अचेत हो गए थे ।ट्रक से सभी मवेशियों को नीचे उतारकर उन्हें मेडिकल टीम को बुलाकर उनका इलाज किया गया तथा उनके खाने -पीने की ब्यवस्था करवाई ।
पुलिस के अनुसार मौके से ड्राइवर व क्लीनर दोनो फरार थे ,गाड़ी नंबर से मालिक व ड्राइवर का पता लगाकर पूंछतांछ की जाएगी कि किन मवेशियों को कहां ले जाया जा रहा था फिरहाल मवेशियों को गौशाला भेज दिया गया है ।
