ख़बर दृष्टिकोण-आकाश सैनी
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा ने जनपद खीरी के भारत नेपाल बॉर्डर पर अबैध मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाऐ जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पलिया के निकट पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी पलिया के नेतृव में थाना पलिया पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर), 90,633 रुपया भारतीय मुद्रा, 1,32,900 रुपया नेपाली मुद्रा,चार मोबाइल फोन तथा पीली व सफेद धातु के कीमती आभूषण बरामद किये गये है।बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।प्रकरण मे थाना पलिया पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार महिला पूर्व मे भी मादक पदार्थो की तस्करी मे जेल जा चुकी है।बिगत दिनों मे बॉर्डर एरिया से भारी मात्रा मे मादक पदार्थो की लगातार बरामदगी व गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही कर अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।