कृष्णानगर।
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में शुक्रवार सुबह कनौसी रेलवे क्रासिंग के निकट रेलवे ट्रैक पर एक क्षत विक्षत युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे की जीआरपी पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चारबाग जीआरपी प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार सुबह लगभआ 10 बजे मानक नगर रेलवे स्टेशन के निकट कनौसी रेलवे ट्रेक पर एक लगभग 45 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला था। मृतक ने काली पैंट , बैंगनी रंग की शर्ट व गले में सफेद रंग का अंगौछा डाल रखा था । स्थानीय लोगों ने मानक नगर रेलवे पुलिस चौकी पर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
