(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। बाबा पारस नाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंस में डी फार्मा कर रहे छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत फ्री टेबलेट का वितरण किया गया।टेबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। कॉलेज के चेयरमैन बोधायन दास ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मैनेजर जगन्नाथ दास जी महाराज ने कहा कि टेबलेट वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ है, यह सरकार की योजना है छात्रों को पढ़ाई में सुविधा मिलेगी। डी फार्मा के विभागाध्यक्ष शिवम अवस्थी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि टेबलेट का इस्तेमाल आप लोग पढ़ाई के लिए करें। होने वाली आगामी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करें। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर जितेंद्र गोस्वामी, कंचन मिश्रा, हरीश मिश्रा, जितेंद्र अवस्थी, नेहा पाठक , आरती पाण्डेय, सत्येंद्र अवस्थी, करुणेश चतुर्वेदी, सुनील दत्त, गुलशन जहां,सौम्या, सुमन, सुरभि,अभिषेक, मुमताज पूर्व सभासद पवन ओझा आदि लोग उपस्थित रहे।
