खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपमिश्रित अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिसवां उदयराज सिंह के नेतृत्व में थाना रेउसा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान देशी शराब दुकान मारूबेहड़ से 76 पौव्वे देशी शराब तनुकृत बिना क्यूआरकोड, 20 पौव्वे देशी शराब नकली क्यूआर कोड चस्पा , 205 पौव्वे मदिरा तनुकृत असली क्यूआरकोड सहित,300 नकली ढक्कन ,180 खाली शीशी मदिरा को तनुकृत करने की सामग्री उपकरण बरामद हुए। मौके पर इनकी बिक्री करते हुए अभियुक्त सुनीत कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी कोड़वा धमधमपुर थाना रेउसा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि महेन्द्र जायसवाल जो कि दुकान को अनुज्ञापिनी पदमा देवी जायसवाल के पति है, के द्वारा विक्रेता को किसी व्यक्ति के पास भेजकर ढक्कन मंगाया जाता है और क्यूआरकोड भी मंगाया जाता है तथा शराब को तनुकृत कर नकली क्यूआरकोड तथा ढक्कन लगाकर मदिरा की बिक्री करने को कहा जाता है। मौके पर उपस्थित अभियुक्त उक्त के कृत्य अनुज्ञापन की शर्तो का उल्लंघन, अनुचित अवैध तरीके छल कपट करते हुए धनार्जन करना, क्यूआर कोड का छल के प्रयोजन से कूट रचना करते हुए असली के रूप में उपयोग में लाने के संबंध में आबकारी अधिनियम की धारा के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
