ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। बंशी बाबा रामलीला एवं दशहरा मेला समिति मऊ के तत्वाधान में आज से शोभा यात्रा के साथ रामलीला का 55वां मंचन शुरू होगा।विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियो के साथ शोभा यात्रा बंशी बाबा मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर पंचायत मोहनलालगंज के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस बंशी बाबा मंदिर में समाप्त होगी।बंशी बाबा रामलीला एवं दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा द्वारा रामलीला मंचन एवं दशहरा मेला हेतु गठित की गई संचालन टीम के सदस्य इन्द्रबहादुर सिंह,मनीष तिवारी,आशीष द्विवेदी,गोपाल बाजपाई,राहुल सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि सोमवार को दिन में 11 बजे बंशीबाबा मंदिर प्रांगण से राम दरबार के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मऊ व मोहनलालगंज के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी।इसी के साथ रात्रि 9 बजे से रामलीला का 55वां मंचन बंशी बाबा मंदिर प्रांगण के मुख्य मंच से नारदमोह से शुरू होगा।रामलीला में धनुष यज्ञ,रावण – वाणासुर संवाद,दशरथ मरण,सीता हरण,लक्ष्मण शक्ति आदि मुख्य आकर्षण होंगे।आगामी 12 अक्तूबर के दशहरा मेला मैदान में सांय 4 बजे से कुंभकरण वध,मेघनाथ वध तथा राम रावण युद्ध के पश्चात रात्रि 8 बजे रावण का पुतला आतिशबाजिवके साथ दहन होगा।रात्रि 10 बजे से बंशी बाबा मुख्य मंच पर राम का राज्यभिषेख का आयोजन किया गया है ।



