Breaking News

नशेड़ी दोस्त ने पैसे ना देने पर किसान को उतारा था मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार

 

(निगोहां के शेरपुर लवल में हुयी किसान राजेन्द्र प्रताप सिहं की हत्या का पुलिस ने खुलासा,आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल)

मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र में किसान राजेन्द्र प्रताप सिहं की हत्या शराब पीने के बाद पैसे ना देने पर नशेड़ी दोस्त ने की थी।शुक्रवार की देर रात पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर हत्याकांड खुलासा किया।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक की साइकिल,पासबुक व आधार कार्ड,चिलम बरामद किया।आरोपी को शनिवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

डीसीपी राहुल राज ने बताया बीते बुधवार की सुबह निगोहां के शेरपुर लवल गांव के बाहर झाड़ियो में दो दिनो से लापता किसान राजेन्द्र प्रताप सिहं निवासी नंदौली का शव पड़ा मिला था उसकी साइकिल समेत सामान गायब था,पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद मृतक के बड़े भाई देवेन्द्र प्रताप सिहं की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्व हत्या का मुकदमा‌ दर्ज कर इंस्पेक्टर विनोद यादव के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलासं की टीमो को लगाया गया था।शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ रानीखेड़ा गांव के पास स्थित महुये की बाग से हत्यारोपी मनोज पुत्र रामा निवासी रानीखेड़ा मजरा डेहवा थाना मोहनलालगंज को गिरफ्तार किया,थाने लाकर सख्ती से पुछताछ में आरोपी ने बताया मगंलवार की रात शेरपुर लवल गांव में बने इंजीनियरिंग कालेज के पास साथी राजेन्द्र प्रताप सिहं के साथ शराब पी थी नशे में होने पर ओर शराब पीने के लिये पैसे मांगे तो मना कर दिया ओर गाली-गालौज करने लगा,जिसके बाद नशे में राजेन्द्र को उठाकर पटकने के साथ गला दबाकर मौत के घाट उतारने के बाद उसकी जेब से 900रूपये व नयी साइकिल व पासबुक,आधारकार्ड व चिलम लेकर भाग निकला था।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने साइकिल समेत मृतक का आधार कार्ड,पासबुक व चिलम समेत पैसे बरामद कियें।डीसीपी राहुल राज ने हत्याकांड के अनावरण में अहम भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर विनोद यादव,उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिहं,विजय प्रताप सिहं,कास्टेबल अखिल सिह,मोहित शर्मा समेत पूरी टीम की पीठ थपथपाकर बंधाई दी।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

About Author@kd

Check Also

एसीपी कृष्णानगर ने स्कूल प्रबंधकों संग बैठक कर स्कूली वाहनों की नई गाइड लाइन को लेकर दी जानकारी

खबर दृष्टिकोण | आलमबाग | स्कूली वाहनों की वजह से लगने वाले जाम एवं स्कूली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!