आशियाना थाना क्षेत्र का मामला,
आशियाना।
आशियाना थाना क्षेत्र स्थित स्प्रिंग डेल स्कूल के पास शनिवार शाम बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने एक रेलवे से रिटायर्ड कर्मी की चेन लूटकर फरार हो गए। कंट्रोल रूम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच के बाद लुटेरों की तलाश में जुटी है।
आशियाना थाना क्षेत्र स्थित एमडी 1/166 मे अपनी पत्नी व दो पुत्रों संग रहने वाले नार्दन रेलवे से रिटायर्ड 67 वर्षीय कर्मी विनोद कुमार कनौजिया पुत्र स्व विष्णु कांत ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार शाम ईविनिग वाक पर टहलने निकले थे। जैसे वह स्प्रिंग डेल चौराहे के पास पहुंचे तो काले रंग की पल्सर बाइक सवार बिना हेलमेट व मास्क लगाएं लुटेरों ने अचानक झपट्टा मारकर गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर लोकबंधु अस्पताल की तरफ फरार हो गए। जिसकी जानकारी उन्होंने कन्ट्रोल रूम पर देने के बाद परिवारीजनों को दी। सूचना प्रसारित होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी।
आशियाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है मामला लेन देन का भी सामने आरहा है पुलिस सीसीटीवी कैमरे में जुटी सच्चाई सब के सामने आजायेगी।