Breaking News

11हजार के वी विद्युत लाइन का तार टूटने से परारी समेत एक भैंस की मौके पर मौत

 

 

खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी

 

कदौरा जालौन

कदौरा क्षेत्र के ग्राम हांसा में 11 हजार विद्युत तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में किसान की दुधारू भैंस आ गई भैंस की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही कई किसानों की लगभग 200 बीघा परारी जलकर नष्ट हो गई वही गौरव द्विवेदी द्वारा जलती आग पर जोखिम उठाकर खेत की जुताई की गई जिससे काफी हद तक आग पर काबू पाया गया ग्राम प्रधान भारत सिंह यादव द्वारा बताया गया की गांव का किसान सुघड़ वर्मा दोपहर के समय खेत में भैंस चराने गया था तभी अचानक 11हजार लाइन तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में भैंस आ गई भैंस की मौके पर ही मौत हो गई पशुधन की मौत हो जाने के कारण किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है साथ ही कई किसानों की परारी जलने से भूसा बनवाने को मजबूर हो गए किसानों का कहना है की परारी जल जाने के कारण जानवरो के लिए भूसा नही बन पाएगा वही प्रधान भारत सिंह यादव द्वारा 108 एम्बुलेंश को फोन कर मदद ली गई जिसकी सहायता से आग पर काबू पाया गया वही लेखपाल कालपी को भी अवगत कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई

About Author@kd

Check Also

जीआरपी उन्नाव ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार कब्जे से नकदी सहित चोरी का मोबाइल बरामद

  जीआरपी उन्नाव ने मुखबिर कि सूचना पर रेलवे स्टेशन व ट्रेन में यात्री के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!