खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कदौरा जालौन
कदौरा क्षेत्र के ग्राम हांसा में 11 हजार विद्युत तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में किसान की दुधारू भैंस आ गई भैंस की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही कई किसानों की लगभग 200 बीघा परारी जलकर नष्ट हो गई वही गौरव द्विवेदी द्वारा जलती आग पर जोखिम उठाकर खेत की जुताई की गई जिससे काफी हद तक आग पर काबू पाया गया ग्राम प्रधान भारत सिंह यादव द्वारा बताया गया की गांव का किसान सुघड़ वर्मा दोपहर के समय खेत में भैंस चराने गया था तभी अचानक 11हजार लाइन तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में भैंस आ गई भैंस की मौके पर ही मौत हो गई पशुधन की मौत हो जाने के कारण किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है साथ ही कई किसानों की परारी जलने से भूसा बनवाने को मजबूर हो गए किसानों का कहना है की परारी जल जाने के कारण जानवरो के लिए भूसा नही बन पाएगा वही प्रधान भारत सिंह यादव द्वारा 108 एम्बुलेंश को फोन कर मदद ली गई जिसकी सहायता से आग पर काबू पाया गया वही लेखपाल कालपी को भी अवगत कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई



