फुटेज आधार पर पहचान कर प्लाट मालिक ने की नामजद शिकायत , मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेम नगर में एक प्लाट में लगे टुल्लू मशीन को चोरो ने चोरी कर लिया| चोरो की करतूत आसपास लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया| फुटेज आधार पर प्लाट मालिक ने चोरो की पहचान कर स्थानीय पुलिस से नामजद शिकायत की है | शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्रेम नगर आलमबाग निवासी रजत शर्मा पुत्र संतोष कुमार शर्मा के मुताबिक उनके निवास स्थान के पास ही उनका एक प्लाट है जिसमे वह बाइक वाशिंग का काम करते है जिसमे एक टुल्लू भी लगा हुआ है | बीते 15 दिसम्बर की अर्धरात्रि करीब 2:30 बजे उनके प्लाट में घुसे चार युवको ने टुल्लू चोरी कर लिया जिनकी हरकत आसपास लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया | कैमरे का फुटेज देखने पर जानकारी हुआ कि टुल्लू चोरी करने वाला शख्स प्रेमनगर का ही बाइक बनाने वाला रिजवान खान है उसके साथ बाकी के तीन युवक भी प्रेम नगर मोहल्ले के ही निवासी है| चोर पहचान हो जाने पर प्लाट मालिक ने पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर नामजद लिखित शिकायत की है | शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
