ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव निवासी दीप कुमार मिश्रा ने बताया वो डाकघर में कर्मचारी है.बीते गुरूवार की रात नौ बजे के करीब मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एक वस्त्रालय के बगल सड़क किनारे अपनी बजाज पल्सर बाइक खड़ी कर रिश्तेदार के घर काम से चला गया,इसी दौरान बैखोफ चोरो ने डाककर्मी की बाइक उड़ा दी,बीस मिनट बाद वापस लौटा तो बाइक गायब देखी तो उसके होश उड़ गयें।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता ना चलने पर उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित डाककर्मी की तहरीर पर अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।