खबर दृष्टिकोण वसीम खाँन
बुलंदशहर खुर्जा भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कार्यकर्ताओ ने बुधबार को कलेक्टर पर प्रदर्शन कर प्राइवेट अस्पतालो की मनमानी पर रोक लगाने की मांग को लेकर माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को नामित जिलाधिकारी बुलंदशहर को सौंपा ज्ञापन जिलाध्यक्ष विष्णु चौधरी ने बताया प्राइवेट अस्पतालो मे इलाज के नाम पर मरीजों से लूट की जा रही है प्राइवेट हॉस्पिटलों द्वारा इलाज के नाम पर मरीज का जो शोषण किया जा रहा है उसको रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने पुरे प्रदेश मे आंदोलन की शुरुआत कर दी है जो की पुरे प्रदेश मे जारी रहेगी जिलाध्यक्ष रिज़वान चौधरी छात्र सभा ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन मे मांग की है कि इन प्राइवेट हॉस्पिटलों पर इनकी मनमानी पर रोक लगाई जाए केंद्र सरकार द्वारा और प्रदेश सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड की बहुत अच्छी योजना और स्कीम चलाई गई है लेकिन यह प्राइवेट हॉस्पिटल उस को पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं और ज्यादातर हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड पर इलाज नहीं कर रहे हैं सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों में आयुष्मान कार्ड को अनिवार्य रूप से लागू कर सभी गरीबों का इलाज किया जाये जो प्राइवेट हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड से इलाज न करें उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये।हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड होने के बाद भी एक्स्ट्रा पैसे लेने की जो व्यवस्थाएं अस्पतालो ने बना रखी है उसको समाप्त किया जाए। डॉक्टर की फीस व हॉस्पिटलों के अन्य सभी कार्यों की सरकार द्वारा एक सूची तैयार की जाए और सरकार के मानक अनुसार ही पैसे लिए जाएं हर हॉस्पिटल के बाहर इसकी एक सूची लगानी अनिवार्य हो और जो हॉस्पिटल उसका पालन न करें उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दुर्घटना में कोई घायल व्यक्ति या इमरजेंसी में कोई मरीज जाए तो उसका इलाज सुनिश्चित किया जाए ना की एडवांस में पैसा जमा करने की जो हॉस्पिटल ने प्रथा बना रखी है उसको समाप्त किया जाए क्योंकि इमरजेंसी में व्यक्ति के पास पैसे होते नहीं है और बिना इलाज के व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। हॉस्पिटल अपने मेडिकल स्टोर चलाते है उनकी ही दवाइयां लिखते है जिनकी मन मानी कीमत वसूलते है जांच के ठेकेदार नियुक्त है जिस हॉस्पिटल में जाओ वो हजारों रुपए जांच के नाम पर लूटते है इस पर भी रोक लगे जांच एजेंसियों की गुणवत्ता समान हो कानून बने ताकि मरीज बार बार जांच के दौर से ना गुजरे इसलिए जांच लेब की एक ही स्लैब बने और लूट बंद हो। आई सी यू के नाम पर लूट हो रही है मरीज को अंदर बंद कर देते है तामीरदार को मिलने नहीं देते मरीज की मौत होने के बाद भी दवाइयां और इलाज जारी रहता है ICU में सीसीटीवी कैमरे लगे हों और बाहर फूल स्क्रीन टीवी हो जिससे घर के लोग अपने मरीज पर निगरानी रख सकें सीसीटीवी कैमरे लगने से दवाइयों की लूट भी नियंत्रित होगी। साथ मे मौजूद रहे जिलाध्यक्ष विष्णु चौधरी जिलाध्यक्ष रिज़वान चौधरी छात्र सभा, नगर अध्यक्ष अशोक कुमार अत्रि, ब्लॉक अध्यक्ष खुर्जा असगर पठान,तहसील अध्यक्ष सदर रघुवीर सिंह, ज़िला प्रभारी अर्चना सिंह, ज़िला संगठन मंत्री वकील खान, ब्लॉक अध्यक्ष युवा पवन शर्मा,ब्लॉक प्रभारी वेदवीर सिंह अन्य



