Breaking News

बजरंग दल के प्रांत महामंत्री नीरज सैनी ने गुलावठी (एस एच ओ) को दिया ज्ञापन जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में दिया ज्ञापन

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान

गुलावठी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री नीरज सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हिन्दू पर्यटकों की धार्मिक पहचान पूछकर की गई नृशंस हत्या के विरोध में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम थाना प्रभारी निरीक्षक सुनिता मलिक को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगांव में हाल ही में हुई घटना, जिसमें आतंकवादियों ने हिन्दू पर्यटकों से उनका धार्मिक नाम पूछकर उनकी निर्दय हत्या कर दी, पूरे राष्ट्र को स्तब्ध एवं आक्रोशित कर देने वाली है। यह न केवल एक आतंकवादी हमला है, अपितु यह भारत के बहुसंख्यक समाज की धार्मिक स्वतंत्रता, पहचान और गरिमा पर सीधा आघात है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हिंदू यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थायी व प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मृतकों के परिवारों को उचित आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को सरकारी सेवा प्रदान की जाए आदि मांग की। इस मौके पर आकाश सैनी, अभय सैनी, सौरभ सैनी, नवीन सैनी, यश भारद्वाज, जीतू सैनी, तनिष्क शर्मा, शिवम बिधूड़ी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!