Breaking News

प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं

 

 

ख़बर दृष्टिकोण:-आकाश सैनी

 

गोला खीरी। जिला उद्योग व्यापार मण्डल की एक आवश्यक बैठक गोला में एक निजी गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नानक चंद्र वर्मा ने की तथा बैठक का सफल संचालन जिला महामंत्री अमित महाजन ने किया।बैठक में विभिन्न बाजारों से आए हुए व्यापारी नेताओं ने अपने अपने क्षेत्र की व्यापारिक और जनहित की समस्याओं को प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल जी के सामने रखी,जिसका उचित मंच के माध्यम से समाधान करवाने की बात कही।बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि भारत सरकार ने इस बार अपने बजट में व्यापारियों सहित सभी के लिए 12 लाख तक की आय को करमुक्त कर दिया है तथा टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी है,भारत सरकार का यह फैसला काफी सराहनीय है। इसी प्रकार आयकर फाइलिंग की सीमा 2 वर्ष से बढ़ाकर 4 वर्ष कर दी है इससे व्यापारियों को भारी सहूलियत होगी।साथ ही छोटे उद्योगों को सरकार ने क्रेडिट कार्ड भी देने का निर्णय लिया है।केंद्र सरकार के यह सभी कदम व्यापारियों के लिए लाभदायक है,उन्होंने कहा व्यापारियों से अपील करता हूं कि वे इन सभी रियायतों का लाभ उठाएं।उन्होंने सरकार से सभी प्रकार के सर्वे,छापे कानूनी रूप से बंद करने का अनुरोध करने की बात कही।साथ ही व्यापारियों का 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा,25 लाख रुपए का दुकान दुर्घटना बीमा तथा किसी भी व्यापारी की सामान्य मृत्यु पर 50 लाख का बीमा कराए जाने की मांग की।बैठक को जिलाध्यक्ष नानक चंद्र वर्मा,जिला महामंत्री अमित महाजन,जिला महामंत्री राकेश तिवारी बड़े,प्रांत संगठन मंत्री कैलाश चंद्र गुप्ता,गोला नगर अध्यक्ष पारस प्रसाद मिश्रा,श्री कांत तिवारी,शिवगोपाल गुप्ता,राजेश गुप्ता,गोविन्द गुप्ता,पलिया विधानसभा महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता,बालकृष्ण गुप्ता आदि व्यापारी नेताओं ने भी संबोधित किया।बैठक में वरिष्ठ व्यापारी नेता सत्य प्रकाश अग्रवाल,रवि अग्रवाल,युवा जिला अध्यक्ष सुभाष वर्मा,गोला महामंत्री संजय अवस्थी,पंकज हालन कोषाध्यक्ष,मोहम्मदी अध्यक्ष आकाश सैनी,राहुल राठौर महामंत्री,गोविंद गुप्ता,पलिया उपाध्यक्ष जसवीर फ्लोरा,मो. आरिफ,बालकृष्ण गुप्त,निरंजन लाल राठौर,गौरव मिश्रा कुशाग्र राठौर सहित अनेकों व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!