Breaking News

लखीमपुर खीरी पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग, उ0प्र0 लखनऊ), आदित्य मिश्रा द्वारा अग्निशमन केन्द्र लखीमपुर का किया गया निरीक्षण

 

*गर्मी के मौसम में अग्निशमन यन्त्रों व उपकरणों का डेमो परीक्षण करने व नियमित रुप से चेक कर चालू अवस्था में रखने के दिए दिशा-निर्देश*

 

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा

 

 

लखीमपुर खीरी,बुधवार को पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग, उ0प्र0 लखनऊ), आदित्य मिश्रा द्वारा अग्निशमन केन्द्र लखीमपुर का निरीक्षण किया गया। गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो जाने के दृष्टिगत, अग्निशमन यन्त्रों व उपकरणों की किसी भी समय आवश्यकता पड़ सकती है अतः उपकरणो का समय-समय पर डेमो परीक्षण करने व नियमित रुप से चेक कर सही अवस्था में रखने के सम्बन्ध में अधिकारियो /कर्मचारियों को निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया। साथ ही साथ बिजली के तारों से शार्ट-सर्किट से होने वाली आगजनी की घटनाओं के बचने हेतु, बिजली के तारों को सही कराने एवं फायर स्टेशनों के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत यदि कोई आगजनी की घटना होती है तो उसे रोकने हेतु कम से कम समय में फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुँचाकर बचाव कार्य करने एवं क्षेत्रों में जाकर जनता से बातचीत कर आग की घटनाओ से बचाव के लिये लोगो को जागरूक करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया

इस अवसर पर अग्निशमन केन्द्र लखीमपुर के अधिकारी कर्माचारीगण द्वारा अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसके विषय में महोदय द्वारा जानकारी लेकर अभ्यास को परखा गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा; अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) खीरी, पवन कुमार गौतम; सीएफओ खीरी, अक्षय रंजन शर्मा व अन्य अधिकारीकर्मचारीगण उपस्थित रहें।

About Author@kd

Check Also

भाकियू( टिकेत) युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने किया मीटिंग का आयोजन

      *खबर दृष्टिकोण हापुड़ से जिला संवादाता मोनिश खान*      हापुड़ गांव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!