Breaking News

वन विभाग के मिली भगत से चल रहा पेड़ों पर आरा

 

तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण

 

मोहम्मदी खीरी प्रदूषण संरक्षण के लिए लगातार पौध रोपण की जोर शोर से चल रही मुहिम मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में लकड़ी माफिया हरियाली को मिटाने पर तुले हैं। रोकथाम में बरती जा रही शिथिलता से लकड़कट्टे बिना परमिट के ही प्रतिबंधित नीम , शीशम, आम के फलदार हरे-भरे पेड़ काट रहे हैं। इसकी शिकायत के बावजूद वन विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई को लेकर पूरी तरह उदासीन बने हैं।मोहम्मदी थाना क्षेत्र ग्राम खिरिया घासी लकड़ी माफियाओं के लिए मुफीद साबित हो रहा है। आसपास के गांवों में लकड़ी माफिया हरियाली को मिटाने में जुटे हैं। इसके चलते ही कटान प्रतिबंधित शीशम ,नीम व आम के हरे पेड़ों को बिना परमिट के ही धड़ल्ले से काटा जा रहा है।अवैध लकड़ी कटान का यह धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। लकड़ी माफियाओं स्थानीय वन कर्मियों की मिली भगत से 32 पेड़ शीशम , नीम सहित और भी आम के फलदार हरे पेड़ों को बिना परमिट के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा वन बीट दरोगा राजेश से भी की गई। इसके बावजूद मौके पर न तो कोई वन कर्मी जांच करने पहुंचा और न ही इसे गंभीरता से लिया मोहम्मदी में वन विभाग टीम मौन हरियाली को उजाड़ने का लगातार सिलसिला जारी जनता के बीच चर्चा का बना विषय।मामले की जानकारी राजेश कुमार वन विभाग से संपर्क करना चाहा तो फोन उठाना उचित नहीं समझा कट कर दिया इस मामले मे क्या कार्यवाही करेगा मोहम्मदी वन विभाग?।

About Author@kd

Check Also

अवैध रूप से ग्रामसमाज की भूमि से यूके लिपटिस के पेड़ कटने का मामला पकड़ा तूल जिम्मेदार मौन 

  खबर दृष्टिकोण महमूदाबाद/सीतापुर। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहिनपुर खेरिया में बीती बुधवार रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!