मीरजापुर, । जमालपुर थाना क्षेत्र के जिवनाथपुर -कंचनपुर स्टेट हाइवे पर सरैया गांव के पास गुरूवार की देर रात्रि करीब दो बजे सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पाया गया। दुर्गा पूजा देखकर घर वापस लौट रहे ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। युवक का शव मिलने की जानकारी पर घर मे रोना पीटना मच गया एवं गांव मे सियापा छा गया।मृतक युवक के ससुर चंद्रभूषण प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को शव का दाह संस्कार करने नारायनपुर रैपुरिया गंगा घाट गए स्वजनों को दाह संस्कार करने से रोक दिया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डोहरी ग्राम पंचायत के अमरपात बगीचा निवासी अर्जुन बियार का छोटा पुत्र राकेश उर्फ भुंवर बियार (25) गुरुवार शाम घर पर भोजन करने के बाद दुर्गा पूजा देखने के लिए डोहरी गया हुआ था। दुर्गा पूजा देखकर घर वापस लौटते समय सरैया गांव के पास उसका सड़क किनारे संदिग्ध हालात में शव बरामद होने से कोहराम मच गया मृतक की पत्नी अनीता मायके गई हुई थी और उसकी मां रिश्तेदारी मे गई हुई थी।मृतक को पांच वर्ष का एक पुत्र श्रीराम और तीन वर्ष की एक पुत्री सपना है।मृतक की पत्नी प्रेगनेंट भी है। मृतक पांच भाइयों मे सबसे छोटा है।मृतक के ससुर ने शुक्रवार को थाने मे अपने दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत की तहरीर देकर न्याय किए जाने की गुहार लगाई।तहरीर मिलने के बाद हरकत मे आई पुलिस ने स्वजनों को युवक का दाह संस्कार करने से रोक दिया।मृतक युवक मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। मृतक की मां भूलमत्ती देवी ने किसी से रंजिश होने से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि मृतक के स्वजनों को दाह संस्कार करने से रोक कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
