(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। परिवहन एवं यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को सड़कों पर बिना फिटनेस बिना ड्राइविंग लाइसेंस, फर्राटा भर रहे अपंजीकृत ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षमता से अधिक सवारी, बिना लाईसेंस एवं नाबालिक युवकों द्वारा ई-रिक्शा चलाते मिलने पर दंडात्मक कार्यवाही की गई। कार्रवाई से ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बाराबंकी की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया कि आज मंगलवार को सीईओ आलोक पाठक यात्रीकर माल कर अधिकारी रवि चंद्र त्यागी की संयुक्त टीम के साथ लखनऊ गोंडा मार्ग पर अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन व बिजनेस के सड़कों पर दौड़ लगा रहे। 14 ई रिक्शों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए मंडी चौकी में बंद किया गया, तथा क्षमता से अधिक सवारी एवं सामान लाकर चलने वाले दर्जनों की ई रिक्शों व ऑटो के चालान किए गए।



