Breaking News

कार टकराने पर बीएचयू के डाक्टर को पिस्टल सटाकर धमकाया

प्रयागराज,। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के डाक्टर राहुल आनंद से गाली-गलौज करने व पिस्टल सटाकर धमकी देने का मामला सामने आया है। वह अपने भाई के साथ रक्षाबंधन त्योहार के बाद कार में वापस वाराणसी जा रहे थे तभी यह घटना हो गई। डाक्टर की तहरीर पर कैंट पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मुकदमा कायम किया है।कैंट थाना क्षेत्र के स्टैनली रोड बेली कालोनी निवासी श्याम लाल के बेटे राहुल आनंद बीएचयू में बतौर सीनियर रेजिडेंट कार्यरत हैं। रविवार दोपहर वह धूमनगंज में रहने वाली अपनी बहन के पास राखी बंधवाने के लिए गए थे। इसके बाद अपने भाई शशांक के साथ कार से वापस वाराणसी जा रहे थे। आरोप है कि सप्लाई डिपो के पास उनकी कार में एक ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। फिर ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। कार रोकते ही ईको स्पोर्टस कार से एक व्यक्ति पिस्टल और दूसरा शख्स डंडा लेकर उतरा। वे दोनों उनसे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिस्टल सटाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। हालांकि कुछ राहगीरों के आने पर धमकी देने वाले अपनी कार में बैठकर चले गए। मगर घटना से परेशान डाक्टर थाने पहुंचे और फिर कार नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई।इंस्पेक्टर कैंट सीबी सिंह का कहना है कि गाड़ी नंबर के आधार पर अभियुक्तों के बारे में पता लगाया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी होने पर ही घटना का सही कारण साफ होगा, लेकिन प्रथम दृष्टया वाहन टकराने पर विवाद की बात सामने आई है। यानी मामला रोड रेज का है लेकिन इस तरह से सरेआम गाड़ी रोककर धमकाना और पिस्टल दिखाना तो गैर कानूनी है। इस वजह से आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में लाइसेंसी पिस्टल होने की सूरत में शस्त्र लाइसेंस के निलंबन की भी रिपोर्ट भेजी जा सकती है। रोड रेज के मामले पहले भी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!