Breaking News

पैंतीपुर स्टेशन के पास से चोरी आठ लाख के स्लीपर कानपुर एफ सी आई डिपो से बरामद, चार गिरफ्तार  

 

 

 

 

(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी… वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, लखनऊ, पूर्वोत्तर रेलवे चंद्र मोहन मिश्र के दिशा-निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल (आर पी एफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी हुई रेलवे संपत्ति को बरामद किया है। यह कार्रवाई तहसील रामनगर अंतर्गत बुढ़वल रेलवे सुरक्षा बल थाना क्षेत्र में की गई, जहां पैंतीपुर स्टेशन के पास से चोरी हुई भारी मात्रा में रेलवे स्लीपर दो ट्रकों में लदे हुए बरामद किए गए। संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व बुढ़वल RPF थाना के प्रभारी निरीक्षक अजमेर सिंह यादव और अपराध आसूचना शाखा लखनऊ के निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने किया। मंगलवार को की गई इस छापेमारी में कुल 255 नग रेलवे स्लीपर बरामद किए गए, उनकी अनुमानित कीमत लगभग 8.16 लख रुपए बताई जा रही है। चोरी की गई ये सामग्री कानपुर स्थित भारतीय खाद्य निगम एफसीआई डिपो चंदारी से बरामद की गई है। यह कार्रवाई रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। रेलवे पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अधिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अजमेर सिंह यादव ने बताया कि यह बरामदगी रेलवे संपत्ति की चोरी को लेकर सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के तहत सुरक्षा टीम लगातार निगरानी और गुप्त सूचनाओं पर काम कर रही है। जिससे इस तरह की घटनाओं पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

About Author@kd

Check Also

जीआरपी उन्नाव ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार कब्जे से नकदी सहित चोरी का मोबाइल बरामद

  जीआरपी उन्नाव ने मुखबिर कि सूचना पर रेलवे स्टेशन व ट्रेन में यात्री के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!