(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी… उत्तर प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा है कि डॉ भीमराव अंबेडक के बताए रास्ते पर ही चलकर रामराज्य की स्थापना की जा सकती है। संजय निषाद सोमवार रात को जिले के रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के पूरे अहिरान गांव में मां गंगा मंदिर पर आयोजित विशाल भंडारे में शामिल होने पहुंचे थे। इस मौके पर संजय निषाद ने देर रात पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को दुनिया का सबसे लोकतांत्रिक देश बनाने में बाबा साहब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे में हमें ऐसे व्यक्तित्व का हृदय से सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि समाज के हर नागरिक को बराबरी का हक दिलाने का कार्य बाबा साहब ने किया है। आगे हम उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलकर ही सच्चे रामराज्य की स्थापना कर पाएंगे। इससे पूर्व भिटरिया चौराहे पर कार्यक्रम के आयोजक निषाद पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश निषाद ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम अनुराग सिंह, सीओ जटाशंकर मिश्रा सहित कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। कार्यक्रम में दिलीप निषाद, शेषनाथ, धर्मेंद्र निषाद, आरती निषाद, संजय कश्यप, सविता, महिला आयोग की सदस्य जनक नंदी, गया प्रसाद भुरिया, महेश एवं रमेश निषाद ने मंत्री का स्वागत किया।



