गुलावठी, खबर दृष्टिकोण संवाददाता। इकराम खान
स्थानीय आदर्श बाल शिक्षा केंद्र जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबध्ंाक प्यारेलाल शर्मा एवं प्रधानाचार्या करूणा शर्मा ने मेधावियों को घंटे व घड़ी देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्या करूणा शर्मा ने वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा करते हुए बताया कि एलकेजी में इब्राहिम ने पहला व हिफजा ने दूसरा, यूकेजी में सानाया ने पहला व उजैर ने दूसरा, कक्षा प्रथम में इनाया ने पहला व दिव्यांश ने दूसरा, कक्षा दो में अंश ने पहला व हेमलता ने दूसरा, कक्षा तीन में आरिब ने पहला व निखिल ने दूसरा, कक्षा चार में वंशिका ने पहला व बुशरा ने दूसरा, कक्षा पांच में निधि ने पहला व सादिका ने दूसरा, कक्षा छह में जरीन ने पहला व सबिया ने दूसरा, कक्षा सात में नमरा ने पहला व रिजा ने दूसरा तथा कक्षा आठ में वैष्णवी ने पहला व अभिषेक कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रबंधक प्यारेलाल शर्मा ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं के अंक कम आए हैं, वह निराश न हों। पुनः मेहनत करें तथा उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। प्रधानाचार्या करूणा शर्मा ने मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
गुलावठी के आदर्श बाल शिक्षा केंद्र जूनियर हाईस्कूल में सम्मानित मेधावी विद्यार्थियों के साथ प्रबंधक प्यारेलाल शर्मा व प्रधानाचार्या करूणा शर्मा।
