गुलावठी, खबर दृष्टिकोण संवाददाता। इकराम खान
ग्राम ईसापुर की पोखर में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक का नाम परवीन कुमार (26) पुत्र सतीश हाल निवासी सिकंदराबाद व मूल निवासी ग्राम खाजा कुंआ पिसाबा जिला सीतापुर है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव को बुलंदशहर से ले गए। परिजनों ने परवीन की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से हत्याकांड के खुलासे की मांग की है।
बता दें कि ग्राम ईसापुर की पोखर में 27 मार्च को एक शव तैरता हुआ मिला था। मृतक की उस समय शिनाख्त नहीं हो सकी थी तथा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था। शव की शिनाख्त अब राजमिस्त्री परवीन कुमार के रूप में हुई है। परवीन मूल रूप से ग्राम खाजा कुंआ पिसाबा जिला सीतापुर का निवासी है। वर्तमान में वह सिकंदराबाद में भाई के साथ रह रहा था। वह राज मिस्त्री का काम करता था।