खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर क्षेत्र में संचालित एक रियल स्टेट कंपनी संचालक ने डेवलपिंग के नाम पर निवेश करने पर छः माह में अच्छा खाशा मुनाफा देने का प्रलोभन दे दो निवेशकों से 50 लाख रूपये की ठगी कर लिए और निवेश का धन भी नहीं लौटाया | पीड़ित निवेशकों ने कृष्णा नगर थाने पर लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी एवं अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
मूलरूप से जनपद सीतापुर आवास विकास कालोनी निवासी सुनील कुमार चौधरी पुत्र स्व बलभद्र चौधरी व शिवांश सक्सेना पुत्र संजीव कुमार सक्सेना के मुताबिक उनके परिचित लखनऊ मकबूलगंज निवासी आनन्द चौरसिया पुत्र शारदा प्रसाद चौरसिया के कहने पर हरीओमनगर, अलीनगर, सुनहरा के पास, कानपुर रोड, मानसनगर, लखनऊ निवासी उत्तम सिंह पुत्र वेदप्रकाश सिंह के जोकि अर्श होम डेवलपर्स के नाम से एक रियल स्टेट कम्पनी संचालक से मुलाकात करवाया और निवेश पर अच्छा खाशा मुनाफा देने का प्रलोभन दिया और आशियाना स्थित अपने डेवलपर्स ऑफिस भी ले गए | जिस बात चित के दौरान तय हुआ कि 50 लाख रूपये देने के एवज में दो बीघा जमीन बैनामा करेंगे और छः माह में 25 लाख रूपये का मुनाफा के साथ वापसी करने का वादा किया था तब जमीन का बैनामा वापस ले लेंगे | जिस पर वह लोग राजी हो गए था और वर्ष 2022 के अप्रैल से मई माह तक कंपनी में 50 लाख रूपये का निवेश किया था जिसके एवज में मोहनलालगंज के बालसिंह खेड़ा में जमीन का बैनामा किया गया जिसके उपरांत तय समय से 16 माह बीत जाने के बाद भी उन्हें निवेश का रुपया वापस नहीं मिला इस बीच मात्र दो लाख रूपये उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है | कंपनी संचालक धोखाधड़ी कर उनके निवेश के रुपयों को हड़प लिया है जिसपर दोनों निवेशकों ने कृष्णा नगर थाने पहुँच कंपनी के खिलाफ शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी एवं अमानत में ख्यानत की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |
