Breaking News

नगर पंचायत क्षेत्र में बढा मच्छरो का प्रकोप,फिर भी नही हो रही फांगिग, लोग परेशान

 

(गर्मी की दस्तक के बीच मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गांवो म बढा मच्छरो का प्रकोप,फिर भी नही हो रही फांगिग,लापरवाह बनी ईओ)

ख़बर दृष्टिकोण

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में गर्मी की दस्तक के बीच मच्छरों की बढ़ती संख्या और डंक ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। मच्छरों के प्रकोप ने मोहनलालगंज कस्बावासियो समेत गांवो में रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है। सोते- जागते, उठते-बैठते हर वक्त

मच्छरों की भिनभिनाहट और डंक से लोग परेशान हैं।इसके बावजूद नगर पंचायत की ईओ व चेयरमैन लापरवाह बने हुये है।मच्छरो के बढते प्रकोप के बाद भी कस्बे सहित गांवो में अब तक ना तो फागिंग करायी गयी ओर ना ही एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। मच्छरों को भगाने के लिए जलाए जाने वाले क्वायल व मच्छर अगरबत्ती सहित

अन्य उपाय भी कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं। लोग ज्यादा देर

क्वायल इसलिए भी नहीं जला पा रहे हैं कि इसका धुआं स्वास्थ्य के

लिए हानिकारक है।मोहनलालगंज कस्बे सहित गांवो में तो शाम ढलते ही मच्छरों का

प्रकोप डस कदर बढ़ जाता है कि लोगों का चैन से बैठना भी मुहाल

हो गया है। लोगों को मच्छरों के काटने से होने वाले संक्रमण का भी

डर सताने लगा है।कस्बावासियो का कहना है कि बीते कई महीनो से फॉगिंग नहीं होने से मच्छर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।लेकिन लापरवाह बनी ईओ ने अब तक क्षेत्र में फांगिग व एंटीलार्वा का छिड़काव नही कराया,जब कि नगर पंचायत में लाखो की लागत से फांगिग कराने के लिये खरीदे गये उपकरण धूल फांक रहे है।

ईओ अंकिता देवी से क्षेत्र में मच्छरो के बढते प्रकोप के बाद भी फांगिग व एंटीलार्वा का छिड़काव ना कराये जाने के बारे में पुछा गया तो उन्होने जल्द ही नगर पंचायत के अन्तर्गत आने वाले कस्बे सहित गांवो में फांगिग कराने जाने की बात कहते हुये पल्ला झांड लिया।

About Author@kd

Check Also

स्कूल के अंदर से पुस्तके लेने का दबाव

    खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ   फीस के लिए क्लास से बाहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!