ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
लखनऊ; भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के सदस्यों की बृहस्पतिवार को मोहनलालगंज में अहम् पंचायत जिला संरक्षक रज्जन लाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के लखनऊ जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने जिले भर से आए सदस्यों से राय लेकर रज्जन लाल वर्मा को जिला संरक्षक,, हरिश्चंद्र वर्मा को जिला प्रमुख महासचिव,हौसलेंद्र पटेल को मोहनलालगंज तहसील अध्यक्ष, राम लखन वर्मा को गोसाईगंज ब्लाक अध्यक्ष, राजकुमारी को मोहनलालगंज तहसील अध्यक्ष महिला, लक्ष्मी देवी को मोहनलालगंज ब्लाक अध्यक्ष महिला, कुलदीप यादव को युवा ब्लाक अध्यक्ष मोहनलालगंज, के पदों पर चुना गया। इसके साथ ही साथ मोहनलालगंज ब्लाक एवं तहसील के अन्य पदो पर पूर्व से तैनात पदाधिकारी यथावत कार्य करते रहेंगे,की घोषणा की गई। उक्त के अतिरिक्त नगराम, निगोहां, मोहनलालगंज से संबंधित थाना समितियों का गठन किया गया। पंचायत में आये वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया और उम्मीद किया कि नयी टीम संगठन को और आगे बढ़ाने का काम करेगी



