Breaking News

विकास दुबे का एक और इनामी मददगार गिरफ्तार

कानपुर, । बिकरू कांड में एक दिन पहले जहां एक आरोपित जमानत लेकर बाहर आया है तो दूसरे दिन ही पुलिस ने विकास दुबे के एक और मददगार को गिरफ्तार करके जेल में संख्या बराबर कर दी है। पनकी थाना पुलिस ने बिकरू कांड में अभियुक्त को फरार होने में मदद करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसपर पुलिस ने पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और काफी समय उसकी तलाश कर रही थी। उसने ही विकास दुबे और उसके साथियों को भागने के लिए कार उपलब्ध कराई थी, पुलिस अब उससे फरार होने के समय की पूरी जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है।पनकी थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिलने पर शिवली में दबिश देकर इनामी अभिषेक उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया। कानपुर देहात के शिवली कस्बा में रहने वाले छोटू ने बिकरू कांड के बाद विकास दुबे, उसके साथी अमर दुबे, प्रभात मिश्रा को पिता की कार से फरार कराने में मदद की थी। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि बहनोई के कहने पर उसने विकास और उसके साथियों को कार दी थी। इस दौरान विकास को असलहे भी मुहैया कराए गए थे। पनकी इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि बिकरू कांड में विकास के मददगार आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।

About Author@kd

Check Also

योगी सरकार ने महाकुम्भ में स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर कराई पुष्पवर्षा, श्रद्धालु बोले – जय श्री राम

  योगी सरकार ने महाकुम्भ में स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर कराई पुष्पवर्षा, श्रद्धालु बोले …

error: Content is protected !!