ग्रामीणो का आरोप मानको को दरकिनार कर बस्ती से सटाकर खोला गया मुर्गी फार्म,एसडीएम व सीएम जनसुनवाई पोर्ट पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।निगोहां क्षेत्र के हरिवंशखेड़ा गांव की बस्ती के पास ही मानकों को दरकिनार कर मुर्गी फॉर्म खोल दिया।ग्रामीणों ने संचालक से इसका विरोध जताया तो धमकाकर चुप करा दिया।मुर्गी फार्म से उठने वाली दुर्गंध व गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने सीएम व एसडीएम समेत निगोहां पुलिस से लिखित शिकायत कर मुर्गी फार्म बंद कराये जाने की मांग की है।ग्रामीणो ने कहा बस्ती क्षेत्र में मुर्गी फार्म का संचालन करने से गांवो में संक्रामक बीमारिया फैलने का खतरा भी बढ गया है।निगोहां के हरिवंशखेड़ा निवासी सुशीला समेत ग्रामीणो ने गुरुवार को मोहनलालगंज एसडीएम व सीएम जनसुनवाई पोर्टल समेत स्थानीय पुलिस से शिकायत करते हुये बताया कि गांव के ही
आशाराम ने बस्ती समेत उनके घर से सटा कर मुर्गी फॉर्म खोल दिया है जो मानकों के विपरीत है इस मुर्गी फॉर्म म होने वाली गंदगी से उठने वाली दुर्गध से उनके घरों में बदबू फैली हुई है उनके बच्चे और गांव के लोगों को बीमारी का खतरा बना हुआ है।मुर्गी फार्म मानक के अनुसार आबादी से कम से कम 500 मी दूर होना चाहिए लेकिन यह 50 मीटर भी दूर नही है।बस्ती के बीच मुर्गी फार्म को खोले जाने से गांव में संक्रामक बीमारियो के फैलने का खतरा बढ गया है।एसडीएम बृजेश वर्मा ने बताया बस्ती से सटाकर मुर्गी फार्म संचालित किये जाने की शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।



