खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | राजकीय लोकबंधु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक मरीज उसके बेड से मोबाईल फोन चोरी हो गया | काफी तलाशने के बाद भी जब उसका मोबाईल फोन नहीं मिला तो पीड़ित ने कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है | पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
मूलरूप से जनपद जौनपुर निवासी रंजीत गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुप्ता के मुताबिक वह बीते 20 जून को अपने इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती हुए थे | भर्ती होने के अगले दिन वह अपने बेड पर सो इसी दौरान उसका मोबाईल फोन गायब हो गया वह अस्पताल में पांच दिन भर्ती रहा और अपने फोन को काफी तलाश किया लेकिन मोबाईल फोन नहीं मिला | जिसपर पीड़ित ने कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |