खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना थाना क्षेत्र के एल्डिको उद्यान 1 कालोनी में रहने वाले प्राधिकरण विभाग में सचिव पद पर कार्यरत के बंद मकान का ताला तोड़ बेख़ौफ़ चोरों ने डेढ़ लाख रुपये नकदी व कीमती गहने चोरी कर फरार हो गए। परिवार संग घर वापस लौटे तो घर में चोरी की जानकारी हुई जिसपर स्थानीय थाने पर सूचना कर पुलिस से लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
आशियाना थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय के मुताबिक मेरठ प्राधिकरण में सचिव पद पर कार्यरत
चन्द्र पाल तिवारी पुत्र राम मनोरथ तिवारी का परिवार आशियाना के एल्डिको उद्यान प्रथम में रहता है | वह
बीते 28 जुलाई को एक माह के लिए अपने परिवार को लेकर अपने तैनाती जनपद मेरठ गए थे और मकान की देखरेख माली रविकान्त को सौप गए थे। एक माह बाद बीते 30 अगस्त को अपने परिवार के साथ घर वापस लौटे तो देखा कि घर के अन्दर का गेट का ताला टूूटा पडा है और आलमारी से डेढ़ लाख रूपये नगदी समेत कीमती गहने चोरी हो गए। घर में चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाना आशियाना पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज आधार पर चोरो की तलाश में जुटी है |