(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी…. जिले की जैदपुर थाना पुलिस ने 35 वर्ष पूर्व के मुकदमें में फरार वारंटी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैदपुर पुलिस टीम ने मंगलवार को एक मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त प्रयागराज जिले के बारा थाना क्षेत्र के भेलावं ने अमर सिंह पुत्र रामशिरोमणि को प्रयागराज से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा पूर्व में अभियुक्त के विरूद्ध गैर जमानतीय वारण्ट उसके बाद 82 सीआरपीसी का आदेश एवं वर्तमान में कुर्की वारण्ट जारी किया गया था।
