आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |आशियाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मकान बेचने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करके पैसे की उगाही करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफत में आए आरोपी को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया है।
आशियाना थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र से मकान बेचने के नाम पर धोखाधडी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में गिरफत में आए आरोपी ने अपना परिचय सुधीर मिश्रा पुत्र स्व कपिलदेव मिश्रा निवासी ग्राम मिश्ररौलिया पोस्ट विद्याभवन नारायण पुर थाना बासडीह जनपद बलिया हाल पता मकान संख्या 1202 सेक्टर एम थाना आशियाना जनपद लखनऊ के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पर मकान बेचने के नाम पर धोखाधडी करके कूटरचित करना व पैसा लेने तथा रजिस्ट्री की जमीन को पुनः रजिस्ट्री करके पैसा डीडी को स्थानान्तरित कराना तथा पूर्व रजिस्ट्री करने वाले मकान का ताला तोडकर कब्जा करना तथा 4 कुर्सी लोहे की अलमारी एक टीवी किचन का सामान का इस्तेमाल कर सारा सामान हड़प लेने का आरोप लगाते हुए पीडित प्रमोद तिवारी पुत्र स्व श्री त्रियुगी नारायण तिवारी मकान संख्या 2/13 इन्द्रलोक हाइडिल कालोनी कृष्णा
नगर व दीपिका गुप्ता पत्नी महावीर प्रसाद गुप्ता मूल निवासी मकान संख्या 54 वार्ड संख्या 16 न्यू कलोनी जिला देवरिया निवासी समेत महावीर प्रसाद गुप्ता मूल निवासी 54 वार्ड संख्या 16 न्यू कलोनी जिला देवरिया व दिलीप कुमार पुत्र स्व लालजी निवासी एस एस – 320 सेक्टर एक लखनऊ (4) सुधीर मिश्रा पुत्र कपिलदेव मिश्रा आशियाना कालोनी कानपुर रोड लखनऊ पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना कर मुकदमा उपरोक्त के तीन आरोपी दीपिका गुप्ता थाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था और दूसरे आरोपी महावीर प्रसाद गुप्ता उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ लखनऊ से गिरफ्तारी स्टेट व दिलीप कुमार को अन्तरिम बेल को बाद आवश्यक कार्यवाही माननीय न्या पालय के समक्ष पेश किया गया था। लेकिन सुधीर मिश्रा उक्त मुकदमा में काफी दिनों से वांछित चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर जेल उक्त मुकदमे के तहत कारवाई कर भेज दिया गया है