(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… नगर में सुगम यातायात प्रबन्धन हेतु पटेल तिराहा व नाका सतरिख चौराहा पर ZF Group द्वारा लगाये गये सौर ऊर्जा संचालित ट्रैफिक सिग्नल व हाई मास्क लाइट का मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फीता काट कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित प्रताप सिंह, प्रभारी यातायात उ0नि0 रामयतन सिंह आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। आपको बता दें कि नगर जाम की परेशानी से छुटकारा दिलवाने के लिए शहर के ट्रैफिक सिस्टम को लगाया गया है। आगे इसे और अपग्रेड कर हाईटेक बनाया जाएगा। आने वाले दिनों में नगर के चौराहों पर लगे स्वचालित कैमरों से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चिह्नित कर उनका सीधा चालान कटेगा। नई व्यवस्था के तहत अब शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर सेंसरयुक्त हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को चिह्नित कर उनका स्वतः ही चालान काटेंगे। ट्रैफिक सिस्टम को अपग्रेड करने के साथ ही पुलिस लाइन चौराहा समेत अन्य चौराहों पर भी ट्रैफिक लाइट के साथ सेंसर युक्त हाईटेक कैमरे निगरानी के लिए लगाए जाएंगे।



