सीएचसी अधीक्षक की फटकार के पश्चात दी गई दवा
खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगियों को डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा नहीं उपलब्ध हो पाती है दवा वितरण करने वाले मरीजों से दवा बाहर लेने के लिए कह रहे हैं यह सिलसिला लगभग बीच-बीच में हुआ करता है जागेश्वरी घनश्याम दयाराम ने बताया कि गत दिवस दवा लेने पहुंचे मरीजों को वापस कर दिया गया । इस मामले में भाकियू अवध राजू (गुप्ता) के जिला अध्यक्ष सरदार सिंह गौतम की ओर से नाराजगी व्यक्त की गई और सीएचसी अधीक्षक सुरेश कुमार पांडेय से शिकायत भी की गई। भाकियू जिला अध्यक्ष सीएचसी अधीक्षक से क्षेत्र के गावों में सामुदायिक मिलन केन्दो पर एनम के न पहुंचने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर दवा लिख देते है लेकिन वह दवा वितरक देता नहीं है । वह रोगियो से कह देता है बाहर से खरीद लो । जागेश्वरी, घनश्याम, दयाराम 1, दयाराम – 2 बुद्ध लाल, विजय बहदुर, सीमा धीमान, कमला देवी, राम गोपाल, और कल्लू वर्मा से भी यही बात कही गई। मामला सीएचसी अधीक्षक तक पहुंचा। उन्हों मेडिसिन डिट्रीव्यूटर को फटकार लगाई तब रोगियो को दवा मिल पाई
