खबर दृष्टिकोण|
लखनऊ| जलनिगम की लापरवाही से खुले मेनहोल में गिरकर एक आठ वर्षीय मासूम की मौत के बाद जागी प्रशासन लापरवाह जिम्मेदारों पर कार्यवाई के बाद नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर नगर निगम लखनऊ ने गुरुवार को आमजनमानस को खुले मेनहोल सीवर आदि की सूचना देने के लिए सीयूजी नंबर जारी किया है | नगर आयुक्त ने जारी नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा
6390909044″जारी किया गया है | इस नंबर पर लखनऊ क्षेत्र निवासी मेनहोल, सीवर गडढै इत्यादि खुले पड़े हो जिससे जान माल का नुकसान होने की स्थिति हो सूचना उक्त सीयूजी नम्बर पर फ़ोटो व लोकेशन के साथ दर्ज करवाई जा सकती है।जिससे कि प्राप्त हुई सूचनाओं का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से उनको निस्तारित किया जा सके।