खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कदौरा जालौन सोमवार को पीएम श्री राजकीय मुमताज इंटर कॉलेज कदौरा में सामुदायिक सहभागिता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों पुरातन छात्रों सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया गया ।कार्यक्रम में विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति ,अपार आईडी जनरेशन में आ रही समस्याओं ,विद्यालय में संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई ।विद्यांजलि 2.0 पोर्टल के बारे में चर्चा की गई और बताया गया कि कैसे कोई भी इच्छुक व्यक्ति, कंपनी ,स्वयंसेवी विद्यालय से सीधे जुड़कर विद्यालय के विकास में योगदान दे सकता है। गोष्ठी में विभिन्न विचारों ,सुझावों का आदान-प्रदान हुआ ।इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, पुराछात्र राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा,सेवा निवृत्त शिक्षक इफ्तिखार अफरीदी ,पत्रकार और पुरातन छात्र महेश कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डा ,पुरातन छात्र सिराजुल हसन उर्फ बट्टू मियां ,प्रधानाचार्य महंत भागवत विशाल इंटर कॉलेज कदौरा विकास कुमार ,प्रबंधक डॉक्टर बी आर अंबेडकर कन्या हाई स्कूल रेनू प्रवेश वर्मा , प्रबंधक राजा इंटर कॉलेज मुहम्मद अशद रजा ,शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार ,उपाध्यक्ष पंकज चौरसिया आदि ने अपने विचार रखें ।इस अवसर पर मुराद बख्श मंसूरी पूर्व सभासद, रमजान अली सेवा निवृत्त शिक्षक, भागवत नारायण विश्वकर्मा सेवा निवृत शिक्षक , राम प्रताप मिश्रा सेवानिवृत शिक्षक ,डॉ अनवार खान सेवानिवृत शिक्षक ,पुरातन छात्र पूजा राठौर ,कुमारी सबनुर खातून, रुद्र प्रताप सिंह , गोपाल जी गुप्ता , नीरज कुमार , मनोज कुमार , अरविंद श्रीवास, उमेश कुमार मिश्रा, डॉक्टर संदीप गुप्ता , करण अनुरागी , मनीष कुमार ,पत्रकार रानू मंसूरी, चाँद खान, भरत दुबे, अफजाल अहमद अंकित द्विवेदी आदि गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया।
