ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के हरिवंशखेड़ा नर्सरी के पास रविवार देर रात लखनऊ -रायबरेली हाइवे पार कर रहे एक हिरण को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे हिरण की तड़प -तड़प कर मौत हो गई।राहगीरों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने निगोहां पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों को सूचना कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वन डिप्टी रेंजर अभिषेक चौधरी ने बताया कि जबरौली और गौरा के जंगल मे हिरण की प्रजाति देखी गई है यह वहीं से भटककर आ गया है और हरिवंश खेडा नर्सरी के पास सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में सर में चोट के साथ अंदर अंतड़ियां फट गई थी।वहीं पीएम के बाद दफनाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।



