(डीएम सूर्यपाल गंगवार से मिलकर अधिवक्ता समेत ग्रामीणो ने की गोसाईगंज विकासखंड के चमरतलिया गांव का नाम बदलने की मांग)
मोहनलालगंज।गोसाईगंज के चमरतलिया गांव का नाम बदलने की मांग तेज हो गयी है,शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को लिखित पत्र देते हुये अधिवक्ता रमेश कुमार समेत ग्रामीणो ने चमरतलिया नाम को जातिसूचक बताते हुये गांव का नाम बदलकर विकासनगर किये जाने की मांग की।जिलाधिकारी ने अधिवक्ता समेत ग्रामीणो को गांव का बदलने के लिये शासन को पत्र भेजे जाने का आश्वासन दिया।गोसाईगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत मोहम्मदाबाद मजरा चमरतलिया गांव निवासी एडवोकेट रमेश कुमार ने बताया उनके गांव का नाम चमरतलिया है जो कि एक जातिसूचक नाम है,इस लिए गांव का नाम बदला जाना आवश्यक है,सभी ग्रामीण भी नाम बदलने जाने के लिये सहमत है,इस लिए चमरतलिया नाम बदलकर उनके गांव का नाम विकासनगर किया जाना अति आवश्यक है।अधिवक्ता रमेश कुमार ने बताया चमरतलिया गांव का नाम बदले जाने के लिये जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को पत्र दिया गया है,उन्होने शासन को गांव का नाम बदले जाने के लिये पत्र लिखने की बात कही हैं।
