खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
गोपालगंज (बिहार)। रंगोत्सव होली के अवसर पर ड्रीम फर्स्ट कैरियर कॉउंसलर ने कराया निजी रेस्टोरेंट मे होली मिलन समारोह का कार्यक्रम, जिसमे जिले के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों को आमंत्रित किये। होली मिलन समारोह मे एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगा गले मिलकर बधाई दी तो वही ड्रीम फर्स्ट कैरियर के संचालक चन्दन उर्फ़ बिट्टू पांडेय एवं शशांक सौरभ ने मुस्लिम समाज के दोस्तों एवं मुस्लिम शिक्षकों को रमजान की बधाई देते हुए उन्होंने रेस्टोरेंट मे इफ्तार की दावत दिए। इस होली मिलन समारोह पे ड्रीम फर्स्ट कैरियर के संचालको ने आपसी भाईचारा एकता, प्रेम, सद्भाव का संदेश दिया।
इस दौरान मुस्लिम शिक्षक रेहान सर और फैजान सर एवं केमेस्ट्री क्लासेज के एस आलम सर ने कहा कि होली हमारे पूर्वजों और महान भारतीय संस्कृति का त्याैहार है। वही ड्रीम फर्स्ट कैरियर संस्थान के संचालक बिट्टू पांडेय एवं उनके सहयोगी पार्टनर शशांक सौरभ ने कहा कि जिन लोगों को होली के रंग से परहेज है वो रंगरेज (कपड़ों काे रंगने वाले) को कैसे मना करेंगे। बीमार पड़ने पर खून तो वो किसी का चढ़वा लेते हैं। जब जान बचानी हो तो कोई हद नहीं है, जब देश बचाना हो तो नफरत की आग लगाएंगे। ऐसे नफरत की आग से बचने एवं धर्म के ठेकेदारों के मुंह पर तमाचा मारने जैसा हैं यह कार्यक्रम। संस्था के संचालको ने पुरे देश वासियो को दी होली की बधाई। वही इस होली मिलन समारोह पे उपस्थित मीडिया हॉउस प्रबंधक सह पत्रकार नौशाद अली एवं शिक्षक एस आलम सर, रेहान सर, फैजान सर को इफ्तार पार्टी के बाद सम्मानित भी किए।



