जांच के बाद किये गए सस्पेंड
बीती 7 मार्च की रात भदुवा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिल था चालक का शव,2 लाख रुपये लेकर आत्महत्या दर्शाने की जा रही थी कोशिश
परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप
खबर दृष्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ
बीते 7 मार्च की रात को गोसाईंगंज के भदुवा गाँव के पास रेलवे ट्रैक पर मिले चालक के शव की जांच के दौरान गोसाईंगंज कोतवाली पर तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार शुक्ला पर 2 लाख रुपये की रिश्वत लेकर आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की गई,जबकि परिजनों ने 2 लोगो पर नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी ।
इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी ने जांच के दौरान पीड़ित की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।बता दें कि इंदिरानगर क्षेत्र के चाँदन गाँव निवासी पिता नवाब ने बताया कि उनका बेटा शहनवाज (20 वर्ष )कार चालक था ।बीती 7 मार्च की शाम पड़ोस से ही बारात लेकर गोसाईंगंज के भदुवा गया था ,रात करीब 2 बजे उसका शव गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
वहीं इंदिरानगर क्षेत्र के रहने वाले प्रदीप व प्रभात पर मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था ।जिन्हें हत्या के आरोप से बचाने के लिए गोसाईंगंज में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर(विवेचक) महेंद्र कुमार शुक्ला ने 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसकीं जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो एसीपी गोसाईंगंज को इस मामले की जांच सौंपी गई । एसीपी ऋषभ रुणवाल ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट डीसीपी साउथ को सौंपी जिसमे दोषी पाए जाने के बाद 13 मार्च को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया ।
जमीन कब्जाने का भी आरोप
गोसाईंगंज कोतवाली पर तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार शुक्ला पर पूर्व में जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप लग चुका है ।आरोपी ने ज़मीन पर कब्जा करने के लिए अपने मकान में पीछे साइड दरवाजा खोलकर हाईटेंशन लाइन के नीचे बैरिकेटिंग करके कब्ज़ा कर रखा है ।जिस जमीन कब्जा किया वहीं नीचे ज़मीन के अंदर से भी हाईटेंशन लाइन गुजरी है । बीते 13 अगस्त 2024 को कॉलोनी के लोगो ने इस बात की शिकायत डीजीपी से की थी जिसकीं जांच तत्कालीन एसीपी गोसाईंगंज किरण यादव को सौंपी गई थी लेकिन पुलिस विभाग में पहुँच के कारण वह जांच का सही निष्कर्ष नही निकला। आज भी उनका कब्ज़ा बरकरार है ।
आरोपी इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी के खुर्दही के चंद्रलोक कॉलोनी में मकान निर्माण कराकर रहते भी है यह दोनो थाने साउथ जोन में भी आते हैं ।नियमतः जिस जिले में आपने मकान का निर्माण करा लिया है उस जिले में आपकी तैनाती नही होगी।
पहले भी लग चुका है भ्रष्टाचार का आरोप
आजमगढ़ जनपद में पोस्टिंग के दौरान इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार शुक्ला पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है। सूत्र बताते है कि उच्चाधिकारियों से ऊंची पहुँच के कारण बचे थे। नहीं तो वह आजमगढ़ में भी सस्पेंड हो जाते।
विवेचनाएं शक के घेरे में
दो लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में सस्पेंड हुए महेंद्र शुक्ला द्वारा की गई विवेचनाओं पर भी अब संदेह हो रहा है। कही पैसों को लेकर आरोपियों के नाम विवेचना से तो नही हटाये गए। इस प्रकरण के बाद लोगो ने पुनः विवेचना जो इनके पास थी कराने की मांग की है।
