रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- केंद्र सरकार की सेना भर्ती में प्रारंभ की गई नई अग्निपथ योजना से युवाओं में बढ़ते रोष के चलते शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को जूझना पड़ रहा है। वैसे अभी तक तो क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन मुस्तैदी से शासन के निर्देशानुसार एलर्ट है। इसी कड़ी में रविवार को कोतवाली प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के सभी चौकीदारों की बैठक कर उन्हें दिशानिर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई गतिविधि की सूचना मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन लोगों को अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दे रहा है।
