ख़बर दृष्टिकोण हरप्रीत सिंह
लखनऊ।लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को पहलगांम में पर्यटकों को जाति पूछ कर आतंकियों ने मारी गोली।उसके विरोध
में सनातन एकता मंच के पदाधिकारियों ने आशियाना चौराहे पर आतंकियों का फूंका पुतला जताया विरोध। सनातन एकता मंच के सरोजिनी नगर दक्षिण दो के मंडल अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि सनातन एकता मंच की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करते है कि जम्मू एंड कश्मीर के पहलगांम में निर्दोष हिंदुओं का नरसंहार करने वाले आतंकियों को उनके किए की दण्ड पूर्वक सजा दिलाई जाए।
