खबर दृष्टिकोण मैनेजर भारती
तमकुहीराज, कुशीनगर। तहसील तमकुही राज क्षेत्र के अंतर्गत लतवा मुरलीधर में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने अपनी स्वास्थ्य की जानकारी ली। वही रोगियों का उपचार व निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक फाजिलनगर सुरेन्दर कुमार कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि फुलबदन कुशवाहा (पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग उ.प्र. सरकार), डॉ. नन्दरतन महाथेरो भन्ते, शील रतन भन्ते, विनय भन्ते, संघ दिप, समाजसेवी अवधनाथ ठकुराई , एडिशनल सीएमओ. देवरिया डॉ. अजय शाही, डॉ.पवन खरवार अरहंत हॉस्पिटल कसया पुरी टीम के साथ 100 मरीज को देखा गया और दवा का वितरण किया गया। राज आई हास्पिटल तमकुहीराज डॉ. मुन्ना अंसारी व दीपक यादव , विकाश मौर्या की टीम ने 105 मरीज को देखा जिसमें 10 मरीज ऑपरेशन वाले मिले व दवा भी वितरण किया गया। रक्तदान देने वाले वेद व्यास सिंह, राजेश कुशवाहा, रविन्दर कुशवाहा, प्रदीप पटेल, विनय कुमार, महेश कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, अमरनाथ कुशवाहा, आयोजन कर्ता बलराम दास उर्फ कुण्डल बाबा ने घोषणा किये कि आज से मैं बौद्ध धर्म ग्रहण करता हूं।
