Breaking News

अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

रोहितसोनी उरई

खबर दृष्टिकोण

 

41 किलो 400 ग्राम गांजा और एक सफारी कार बरामद हुई

 

तस्करों द्वारा बरामद कार पर लगा है एडवोकेट का लोगो

 

उरई (जालौन)। आटा थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 41 किलो 400 ग्राम गांजा और एक सफारी कार बरामद की। पुलिस ने बताया बरामद हुए गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। जबकि दो गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है । मामले का खुलासा एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में किया।

 

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि आटा थाना पुलिस को अपराध व अपराधियों, वांछित और अवैध वाहन चोर, नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालो कि चेकिंग के लिए रात्रि गश्त पर लगाया गया था। इसी दौरान शनिवार की देर रात 2:45 बजे आटा थाना क्षेत्र के पिपराया तिराहे से 10 कदम आगे इटोरा जाने वाली सड़क पर पुलिस को एक टाटा सफारी गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी। जैसे ही पुलिस ने उसको रोकना चाहा तो उक्त लोग उस गाड़ी से उतरकर भागने लगे। इस पर पुलिस को शक हुआ उन्होंने भाग रहे व्यक्तियों का पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम प्रदीप कुमार प्रजापति पुत्र राम लखन निवासी कन्हैया थाना अशोथर जनपद फतेहपुर बताया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया के भागे हुए उसके साथी सचिन शिवहरे पुत्र नरोत्तम शिवहरे फुलवामऊ थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर और सोनू मौर्य पुत्र शंकर निवासी फुलवामऊ थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर भाग गए। उसके साथ मिलकर वह लोग बाहरी प्रान्त से गांजा लाकर जालौन और आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने बताया पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पहले से जनपद फतेहपुर और थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर में 2 मामले दर्ज हैं। जबकि फरार हुए अपराधियों के खिलाफ ललौली जनपद फतेहपुर में एक मामला दर्ज है। पुलिस अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की आसपास के जनपदों में जानकारी कर रही है । एसपी ने बताया पकड़े गए अभियुक्त के पास से 41 किलो 400 ग्राम गांजा और एक सफारी कार बरामद हुई है। पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1200000 रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष आटा नरेंद्र प्रताप गौतम, उप निरीक्ष

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!