Breaking News

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांगों के साथ डीएम कुशीनगर को सौपा गया ज्ञापन

 

 

पत्रकारों को भी संविधान के तीनों अंगों के समान ही मिले सभी सुविधाएं – घनश्याम प्रसाद

 

खबर दृष्टिकोण कुशीनगर

 

कुशीनगर | देश का पत्रकारों का सुप्रतिष्ठित राष्ट्रीय महासंगठन सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन ने बुद्धवार को कुशीनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को पत्रकार हितों के महत्वपूर्ण मांगों के साथ महामहिम राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री को सम्बोधित सात सुत्रीय मांग युक्त ज्ञापन सौपा। सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन ने अपनी मांगों मे महामहिम राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार से निम्नवत मांग करते हुए कहा है कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के समान ही पत्रकारिता को भी सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए, वेतन, भत्ता, सुरक्षा, पेंशन, मेडिकल खर्च मिलना चाहिए, शहरी/ ग्रामीण क्षेत्रों मे पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को आजीवन मासिक पेंशन सहित सभी सरकारी सुविधाएं सरकार को देनी चाहिए,पत्रकार कल्याण निधि का स्थापना किया जाना चाहिए, पत्रकारिता सुरक्षा आयोग का गठन कर उनके हितों को संरक्षित किया जाना चाहिए, साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू करना चाहिए,देशभर मे अब तक जितने पत्रकारों को फर्जी मुकदमे मे जेल भेजा गया है उन पत्रकारों पर से फौरन मुकदमा वापस करते हुए बाइज्जत रिहा किया जाए और उन्हें उचित क्षतिपूर्ति के रूप मे सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जाय संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया के समक्ष यह कहा कि जब भारत के सर्वोच्च संविधान मे न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका के साथ पत्रकारिता चार स्तम्भों मे स्थान रखता है तो क्यों पत्रकारिता को कुछ भी सुविधाएं नही मिलती जबकि तीनों को सारी सुविधाएं वेतन भत्ता पेंशन सहित सभी कुछ मिलता है क्या यह संविधान के मूल भावना समानता के अधिकारों का हनन नही है इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाना चाहिए और हम पत्रकारों को भी संविधान के तीनों अंगों की भांति सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना चाहिए जो तर्कसंगत, धर्मसंगत और न्यायसंगत होगा।

गौरतलब हो कि स्वतंत्र भारत के ईतिहास मे किसी भी पत्रकार संगठन ने इतनी महत्वपूर्ण मांग कभी नही की थी जो आज सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन ने कर दिखाया है सर्वहितकारी पत्रकार परिवार पत्रकार संगठन ने संगठन के सीमाओं से उपर उठकर भारतवर्ष के सम्पूर्ण पत्रकार साथियों के सम्पूर्ण हितों के लिए देश के ईतिहास मे प्रथम बार आवाज उठाया है सर्वहितकारी पत्रकार परिवार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाकर अपने सर्वहितकारी अवधारणा को फलीभूत कर दिखाया है।

सर्वहितकारी पत्रकार परिवार द्वारा इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पहल पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र देसाई जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी साथियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि यह कदम काबिलेतारीफ है संगठन इस पहल से बुलंदियों को छूने लगेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज तिवारी और राष्ट्रीय सचिव अरुण कश्यप ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोदय को बधाई देते हुए संगठन के साथियों के उज्ज्वल भविष्य आधार शिला बताया है और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिलाधिकारी को संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद के साथ ज्ञापन सौपने वालों मे जिला प्रमुख राजकुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष के पी आर ओ अरविंद जायसवाल, तहसील अध्यक्ष अकबर अली, जिला मीडिया प्रभारी समीऊल्लाह अंसारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य विनय गौड, जिला उपाध्यक्ष राम अवध विश्वकर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार कुशवाहा, तहसील अध्यक्ष तमकुहीराज वैभव कुमार तिवारी, तहसील महासचिव तमकुहीराज अजय चौरसिया, तहसील सदस्य विनोद कुमार, तहसील सदस्य अवधेश कुमार, पत्रकार सोहेब खान, तहसील सचिव कप्तानगंज इम्तेयाज शेख और आइटी सेल प्रभारी हाटा विनय कुमार सहित संगठन के तमाम सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!