गुलावठी पुलिस ने चैकिंग के दौरान टेम्पों से भैंस के कटे हुए 40 पैर बरामद, दो गिरफ्तार
गुलावठी, खबर दृष्टिकोण संवाददाता। इकराम खान
गुलावठी पुलिस ने दो आरोपियों को पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सनी मोहम्मद (20) निवासी मीरपुर अरनिया व सलमान (21) निवासी मौहल्ला पीरखां गुलावठी शामिल हैं। आरोपियों के पास से एक टेम्पों में भैंस के कटे हुए 40 पैर व दो छुरी बरामद की गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई चेकिंग के दौरान की है।
कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिकंदराबाद की ओर से एक टेम्पों में पशुओं के कटे पैर हैं। पुलिस सिकंदराबाद रोड भमरा कट पर चैकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक टेम्पों आते दिखाई दिया। पुलिस ने टेम्पों को पकड़ लिया तथा आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस ने आरोपियों सनी मौहम्मद व सलमान को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी भैंसों का अवैध वध कर उनका मांस आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। साथ ही पशुओं के कटे हुए पैरों को भी अलग से बेचकर अतिरिक्त कमाई करते थे। आरोपियों के पास से दो छुरियां भी बरामद की गई हैं और घटना में प्रयुक्त टेम्पो को सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से पशु वध और मांस बेचने का लाइसेंस मांगा, तो वह नहीं दिखा सके। एसआई अनिल कुमार ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 3 और 11 व आयुध अधिनियम 1956 की धारा 4 व 25 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।



