(ग्रामीणो की शिकायत के बाद कुम्भकर्णी नींद से जागे वन विभाग के अफसरो ने दर्ज कराया मुकदमा)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील के भदेसुवा गांव में बिल्डर ने सरकारी वन विभाग की जमीन पर जबरन कब्जा कर रातो रात प्लाटिंग तक जाने के बबूल के पेड़ो को काटकर तीस फिट का कच्चा रास्ता बना डाला।ग्रामीणो ने वन विभाग की जमीन पर रास्ता बना देख पूरे मामले की शिकायत जिम्मेदार अफसरो से की।जिसके बाद कुम्भकर्णी नींद से जागे विभागीय अफसरो के निर्देश पर बीट प्रभारी ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत कर जमीन पर कब्जा कर सड़क बनाने वाले अज्ञात बिल्डर के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।बीट प्रभारी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरूद्व भारतीय वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।भदेसुवा के ग्रामीणो ने बताया उनके गांव में वनविभाग से सटी किसानो की कई बीघे जमीन एक बाहरी बिल्डर खरीदकर प्लाटिंग कर रहा है लेकिन वन विभाग का जगंल आगे होने से प्लाटिंग तक जाने के लिये कोई रास्ता नही है,इस लिए बीते सोमवार की देर बिल्डर ने जेसीबी मशीनो व ट्रैक्टरो से बबूल के पेड़ो को उखाड़कर फेकने के साथ प्लाटिंग में जाने के लिये वनविभाग की जमीन से तीस फिट का कच्चा रास्ता बना डाला।मगंलवार को ग्रामीणो ने वनविभाग की जमीन पर रास्ता बना देखा तो विभागीय अफसरो को जमीन पर कब्जे की सूचना दी।जिसके बाद आनन-फानन बीट प्रभारी सत्यप्रकाश ने पुलिस को वनविभाग की जमीन कब्जा कर रास्ता बनाने वाले अज्ञात बिल्डर पर कार्यवाही के लिये तहरीर दी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया बीट प्रभारी की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्व भारतीय वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।