डीएम से की पालिका की दुकान में अवैध निर्माण की शिकायत
खबर दृष्टिकोण संवाददाता। इकराम खान
बुलंदशहर|भारतीय किसान यूनियन मेम्बर के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकरामुद्दीन ने नगरपालिका गुलावठी की दुकान में अवैध निर्माण होने की शिकायत डीएम श्रुति शर्मा से की है। इकरामुद्दीन ने बुलंदशहर तहसील दिवस में डीएम को इस संबंध में ज्ञापन दिया तथा अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि नगरपालिका गुलावठी द्वारा आवंटित स्थल पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। निर्मित दुकान की रिपेयरिंग का आवेदन के नाम पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी मार्ग की जमीन में नगरपालिका की दुकान में नये पिलकर बनाकर दुकान आगे बढ़ाकर अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया है। उन्होंने डीएम से अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त करने की मांग की। इसके अलावा अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की भी मांग की। वहीं, डीएम ने शिकायत पर निर्माण कार्य रूकवाने के निर्देश नगरपालिका के अधिकारियों को दिए हैं।



